आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष (2021-22) में 20 मार्च तक 2.26 करोड़ करदाताओं को 1.93 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया है। विभाग के अनुसार, इनमें से 38,447.27 करोड़ रुपये के 1.85 करोड़ रिफंड आकलन वर्ष 2021-22 (मार्च, 2022 में समाप्त होने वाले वित्त वर्ष) के लिए हैं।
आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को ट्वीट में लिखा, ”केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से 20 मार्च, 2022 के दौरान 2.26 करोड़ करदाताओं को 1,93,720 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है।” इसमें 70,977 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड और 1,22,744 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर का रिफंड शामिल है।
यह भी पढ़ेंः 31 मार्च तक निपटा लें ये काम, हाथ निकल गया मौका तो हो जाएगा भारी नुकसान!
ऐसे चेक करें स्टेटस
स्टेप 1- इनकम टैक्स पोर्टल पर यूजर आइडी पासवर्ड के जरिए लाॅगइन करें।
स्टेप 2- My Account पर जाएं और ‘Refund/Demand Status पर क्लिक करें।
स्टेप 3- सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। अगर रिफंड नहीं हुआ होगा तो ‘Reason’ पर जाकर तत्काल परिस्थिति चेक कर सकते हैं।