HomeShare Marketआयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स से मांगी ये डिटेल, रिफंड में आएगी तेजी

आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स से मांगी ये डिटेल, रिफंड में आएगी तेजी

ऐप पर पढ़ें

आयकर विभाग ने शनिवार को टैक्सपेयर्स से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रिफंड के तेजी से निपटान के लिए पिछले वर्षों की बकाया मांगों के संबंध में मांगी गई सूचना का जवाब देने को कहा। कुछ टैक्सपेयर्स ने पिछली लंबित टैक्स मांगों के संबंध में आयकर विभाग द्वारा सूचना मांगने के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा, जिसके बाद विभाग ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, “यह कदम टैक्सपेयर्स के भले के लिए है, जहां नेचुरल लॉ के सिद्धांतों के अनुरूप उन्हें अवसर दिया जा रहा है।” आयकर विभाग ने कहा कि हालांकि, ऐसे कुछ मामले हैं जिनमें करदाता को रिफंड बकाया है, लेकिन पिछली मांगें पूरी नहीं की गई हैं।  

7.09 करोड़ रिटर्न दाखिल: आयकर विभाग ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए 7.09 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए हैं। इनमें से 6.96 करोड़ आईटीआर सत्यापित किए जा चुके हैं और 6.46 करोड़ रिटर्न अब तक प्रोसिडिंग किए जा चुके हैं। इनमें 2.75 करोड़ रिफंड रिटर्न भी शामिल हैं।

12 लाख टैक्सपेयर्स से मांगी गई जानकारी: सितंबर महीने के पहले हफ्ते में आयकर विभाग ने बताया था कि लगभग 12 लाख ऐसे सत्यापित आईटीआर हैं जिनमें विभाग द्वारा अतिरिक्त जानकारी मांगी गई है, जिसके लिए टैक्सपेयर्स को उनके रजिस्टर्ड ई-फाइलिंग अकाउंट्स के माध्यम से अपेक्षित मैसेज या जानकारी भेजी गई है। ऐसे कई मामले हैं जिनमें आईटीआर की प्रोसेसिंग हो चुकी है और रिफंड भी निर्धारित हो चुका है, लेकिन विभाग उन्हें जारी करने में असमर्थ है क्योंकि टैक्सपेयर्स ने अभी तक अपने उस बैंक खाते को सत्यापित या मान्य नहीं किया है जिसमें रिफंड जमा किया जाना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular