HomeShare Marketआयकर पोर्टल पर फिर तकनीकी खामी, इन्फोसिस को ठीक करने का निर्देश

आयकर पोर्टल पर फिर तकनीकी खामी, इन्फोसिस को ठीक करने का निर्देश

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस को ई-फाइलिंग पोर्टल में सर्च विकल्प में खामियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है। कई प्रयोगकर्ताओं ने आयकर विभाग के पोर्टल के उपयोग के दौरान उत्पन्न समस्या की शिकायत की है। मंगलवार को पोर्टल में सेंध लगने की भी शिकायत की गई। यह मामला पोर्टल की शुरुआत की पहली वर्षगांठ पर सामने आया।

विभाग ने कहा कि इन्फोसिस प्राथमिकता के आधार पर इसका समाधान कर रही है। आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ई-फाइलिंग वेबसाइट की ‘सर्च’ से जुड़े विकल्प में समस्या हमारे संज्ञान में आई है। आयकर विभाग ने इन्फोसिस को इस मामले पर गौर करने का निर्देश दिया है। कंपनी ने कहा है कि वह प्राथमिकता के आधार पर मामले का समाधान कर रही है।

Elon Musk के निशाने पर गूगल! इस बार YouTube को बता दिया स्कैम

वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने यह भी कहा कि पोर्टल के आंकड़ों में कोई सेंध नहीं लगी है। मंगलवार को नए आयकर पोर्टल की शुरुआत की पहली वर्षगांठ थी। नया ई-फाइलिंग पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंकमटैक्स डॉट गॉव डॉट इन (www.incometax.gov.in) सात जून, 2021 को शुरू किया गया था।

संबंधित खबरें

शुरू में कई बार पोर्टल पर करदाताओं और पेशेवरों को कर रिटर्न और अन्य फॉर्म जमा करने में समस्या उत्पन्न हुई थी। इसके कारण सरकार को करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न और अन्य संबंधित फॉर्म भरने की समयसीमा बढ़ानी पड़ी थी। पोर्टल विकसित करने की जिम्मेदारी 2019 में इन्फोसिस को दी गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular