ऐप पर पढ़ें
Aadhaar Pan Card Linking Last Date: आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने की डेडलाइन को सरकार ने आगे बढ़ाने का फैसला किया है। अब पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 कर दी गई है। बता दें, पहले आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 थी। टैक्सपेयर्स 30 जून तक अब जुर्माना देकर अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक कर पाएंगे।
लेट फीस के साथ ऐसे कर सकेंगे आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक, जानें पूरा प्रोसेस
28 मार्च 2023 को सीबीडीटी की तरफ से जारी प्रेस रीलिज में कहा गया है कि टैक्सपेयर्स को और राहत देने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने की तारीख अंतिम तारीख को 30 जून 2023 कर दी गई है। यह पांचवी बार है जब सीबीडीटी ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की लास्ट डेट में बदलाव किया है।
कैसे चेक करें स्टेटस – (How To Check Aadhaar-Pan Link Status)
1- टैक्सपेयर्स स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले इस लिंक को ओपन करें – https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status
2- ऊपर दिए गए लिंक को ओपन करते ही आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। आपके सामने जो वेब पेज ओपन होगा उसमें आधार कार्ड और पैन कार्ड का डीटेल्स मांगा जाएगा। आपको सही जानकारी देनी होगी।
3- जानकारी सही भरने के बाद नीले कलर में “व्यू लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करें।” (View Link Aadhaar Status)