HomeShare Marketआपके होम लोन और कार लोन की EMI होगी महंगी, इस सरकारी...

आपके होम लोन और कार लोन की EMI होगी महंगी, इस सरकारी बैंक ने किया RLLR रेट्स में इजाफा

ऐप पर पढ़ें

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक बार फिर से रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। बीते 8 फरवरी को किए गए रेपो रेट में इस इजाफे के बाद देश के कई बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने अपने लेंडिंग रेट्स में इजाफा किया है। इसी क्रम में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट्स (RLLR) को बढ़ा दिया है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बैंक की बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 9 फरवरी से लागू है ।

यह भी पढ़ें- अब लोन लेना होगा महंगा, चुकानी होगी ज्यादा EMI, इस सरकारी बैंक ने बढ़ाए MCLR रेट्स 

9 पर्सेंट हो गया RLLR रेट्स 
ब्याज दरों में इजाफे के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट्स को 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 8.75 पर्सेंट बढ़ाकर से 9 पर्सेंट कर दिया है। पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा किए गए इस बढ़ोतरी के बाद आपको होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन के लिए पहले से ज्यादा ईएमआई (EMI) चुकानी होगी।

केनरा बैंक ने RLLR रेट्स में की कटौती
दूसरी ओर केनरा बैंक ने अपने होम लोन की ब्याज दरों में 0.25 पर्सेंट की कटौती की है। केनरा बैंक का नया आरएलएलआर रेट्स मौजूदा 9.40 पर्सेंट की तुलना में रेट्स में कटौती के बाद 9.25 पर्सेंट होगा। जहां एक ओर आरबीआई के रेपो रेट में इजाफे के बाद बाद पीएनबी और बैंक ऑफ बड़ौदा ने लेंडिंग रेट्स में इजाफा किया तो वहीं कैनरा बैंक ने कटौती की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular