HomeShare Marketआपकी वाइफ कहां हैं? बेटे को गोद में लेकर मिलने पहुंचे एलन...

आपकी वाइफ कहां हैं? बेटे को गोद में लेकर मिलने पहुंचे एलन मस्क तो तुर्की के राष्ट्रपति ने पूछे सवाल

ऐप पर पढ़ें

दुनिया के सबसे रईस अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इस बार टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपने 3 साल के बेटे को गोद में लेकर न्यूयॉर्क के तुर्की हाउस में पहुंच गए। मस्क ने यहां तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोआन से मुलाकात की। एलन मस्क की इस हरकत को देखकर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन से भी नहीं रहा गया और उन्होंने मस्क की पत्नी के बारे में पूछ लिया।

एलन मस्क के बेटे को देखते हुए एर्दोआन ने पूछा-आपकी पत्नी कहां है? 
इसके जवाब में मस्क ने कह दिया-ओह, वह सैन फ्रांसिस्को में है। हम अब अलग हो गए हैं। इसलिए मैं अपने बेटे की देखभाल करता हूं। आपको बता दें कि एर्दोआन संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका में हैं।

इतिहास बनाने जा रहा यह IPO, ₹1100 के पार हो सकती है लिस्टिंग, फटाफट चेक करें क्या है मामला?

किन मुद्दों पर हुई बात
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक एलन मस्क की स्पेस इनोवेशन कंपनी स्पेसएक्स और तुर्की के स्पेस प्रोग्राम के बीच संभावित सहयोग पर चर्चा की गई। एर्दोआन ने मस्क से कहा कि तुर्की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पेसएक्स की सैटेलाइन इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक पर सहयोग का स्वागत करेगा। वहीं, एलन मस्क ने कहा कि स्पेसएक्स तुर्की में स्टारलिंक की पेशकश के लिए आवश्यक लाइसेंस हासिल करना चाहता है। बैठक में शामिल हुए तुर्की के उद्योग एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मेहमत फातिह कासिर ने कहा कि मस्क ने हमारे देश को टेस्ला निवेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण देशों में से एक बताया। उन्होंने बताया कि एर्दोआन और मस्क ने तुर्की के सशस्त्र हवाई ड्रोन कार्यक्रम पर भी चर्चा की।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular