ऐप पर पढ़ें
Share Market Tips: पेटीएम, पॉलिसी बाजार, जोमैटो, ग्लैंड फार्मा, नायका समेत कई कंपनियों के शेयर पिछले एक साल में आधे से भी कम भाव पर आ गए हैं। पेटीएम 66 फीसद से अधिक गिरा है तो पॉलिसी बाजार करीब 60 फीसद टूटा है। जोमैटो 56 फीसद से अधिक लुढ़का है।
लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों में पिरामल एंटरप्राइजेज ने अपने निवेशकों को सबसे अधिक चोट पहुंचाया है। यह स्टॉक 2635.70 रुपये से लुढ़क कर 859.10 रुपये पर आ गया है। पेटीएम 1593.95 रुपये से टूटकर 539 रुपये पर है। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों ने निवेशकों के सामने अंधेरा कर दिया है। यह स्टॉक 91.83 रुपये से 33.20 रुपये पर आ गया है।
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं छप्परफाड़ रिटर्न: इस सरकारी बैंक ने 2 महीने ही दोगुना से भी अधिक कर दिया निवेशकों का पैसा
टॉप-10 लुढ़कने वाले शेयरों में पॉलिसी बाजार का भी नाम है। यह स्टॉक 1131.25 रुपये से टूटकर 461.85 रुपये पर आ गया है। Tanla Solutions के भाव भी 58 फीसद से अधिक टूटकर 1846.95 रुपये से 769.85 रुपये पर आ गया है। जोमैटो 146.25 रुपये 64.10 रुपये है तो Lux Ind. अब हर शेयर पर 2166 रुपये नुकसान कराने के बाद 1693.45 रुपये पर आ गया है। नायका भी 360.57 रुपये से 174.10 रुपये पर है।
क्या करें निवेशक
एमके ग्लोबल ने 1200 रुपये के टार्गेट प्राइस पर पिरामल को खरीदने की सलाह दिया है। वहीं, 7 में 6 विश्लेषक भी इस स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं। जहां तक पॉलिसी बाजार की बात है तो 11 में 10 एनॉलिस्ट ने खरीदने की सलाह दी है। जोमैटो के बारे में 23 में से 17 विश्लेषकों ने खरीदने, चार ने होल्ड करने और बाकी ने बेचने की सलाह दी है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)