ऐप पर पढ़ें
Delhivery share price: लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी के शेयर (Delhivery share) लगातार उड़ान भर रहे हैं। कंपनी के शेयर पिछले सात कारोबारी दिन से लगातार चढ़ रहे हैं। आज मंगलवार को यह शेयर 5.8% की तेजी के साथ 358.70 रुपये तक पहुंच गया। इस बीच, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स सुबह 10:35 बजे 0.4 प्रतिशत बढ़कर 60,921 पर था। पिछले पांच कारोबारी दिन में डेल्हीवरी का शेयर 10% से ज्यादा चढ़ गया है। बता दें कि तिमाही नतीजों के बाद डेल्हीवरी के शेयरों में देखने को मिल रही है।
क्या है तिमाही के आंकड़ें?
Delhivery ने हाल ही में दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बता दें कि 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में Delhivery का नुकसान बढ़ गया है। कंपनी को दिसंबर तिमाही में ₹195.7 करोड़ का नुकसान हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह नुकसान ₹126.5 करोड़ था। वहीं, सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का नुकसान ₹254 करोड़ रहा। दिसंबर तिमाही में Delhivery की कुल आय भी कम होकर ₹1918 करोड़ रही, जो एक साल पहले ₹2019 करोड़ थी। Delhivery ने शेयर बाजार को दी जानकारी में यह भी बताया कि कल्पना जयसिंह मोरपारिया ने 11 फरवरी, 2023 से कंपनी के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है।
अडानी का यह सस्ता शेयर बन गया रॉकेट, हर दिन लग रहा अपर सर्किट, हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर गायब!
मई 2022 में आया IPO
बता दें कि Delhivery का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) मई 2022 में लॉन्च हुआ था। आईपीओ का इश्यू प्राइस 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। शेयर बाजार में लिस्टेड होने के दो महीने के भीतर शेयर 708.45 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। यानी अभी के प्राइस से यह शेयर करीबन 52% सस्ता है। वहीं, इसका 52 वीक लो 291 रुपये है।