ऐप पर पढ़ें
Adani Group Stock: अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में बुधवार को गिरावट का रुख जारी रहा। बुधवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर अडानी टोटल गैस के शेयर (Adani total gas share) में 10 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 1901.65 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर लगभग 51 पर्सेंट तक गिर गया है। बता दें कि शेयरों में यह गिरावट अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से देखी जा रही है। इस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर शेयरों को मैन्युपुलेट करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
लगातार लग रहा लोअर सर्किट
अडानी टोटल के शेयरों में पिछले चार दिनों से लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर आज भी 10% के लोअर सर्किट में बंद हुए। पिछले पांच दिनों में यह शेयर 3,885 रुपये से गिरकर वर्तमान शेयर प्राइस तक आ गया गया है। अडानी टोटल के अलावा अडानी पावर का शेयर भी आज 5% के लोअर सर्किट में बंद हुआ। पिछले पांच दिनों में यह शेयर 23% तक लुढ़क गया है। अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर भी बड़ी गिरावट पर बंद हुए। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर अपने दिन के हाई से लगभग 35% तक टूट गए। वहीं, अडानी विल्मर के शेयर 5% के लोअर सर्किट में बंद हुए।
बजट के दिन ऑल टाइम हाई पर सोने-चांदी के रेट, एक झटके में लगभग ₹2000 तक बढ़ गए दाम
क्रेडिट सुइस ग्रुप ने लिया कड़ा फैसला
आपको बता दें कि आज शेयरों में यह गिरावट ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के बाद आई है। दरअसल, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी ने अपने प्राइवेट बैंकिंग क्वाइंट्स से मार्जिन लोन के लिए बतौर कोलेट्रल गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों के बॉन्ड्स लेने बंद कर दिए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विस लेंडर क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी की प्राइवेट बैंकिंग इकाई ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड की तरफ से बेचे गए नोट्स को जीरो लेंडिंग वैल्यू दी है।