HomeShare Marketआदित्य बिड़ला फैशन ने की इस कंपनी से बड़ी डील, 20% लुढ़क...

आदित्य बिड़ला फैशन ने की इस कंपनी से बड़ी डील, 20% लुढ़क गए कंपनी के शेयर

ऐप पर पढ़ें

टीसीएनएस क्लोदिंग (TCNS Clothing) के शेयरों में सोमवार को तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 20 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 416.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट एक खबर के बाद आई है। दरअसल, आदित्य बिड़ला फैशन (ABFRL) ने कहा है कि उसने टीसीएनएस क्लोदिंग में 51 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने के लिए डिफिनिटिव एग्रीमेंट्स किए हैं। आदित्य बिड़ला फैशन यह हिस्सेदारी 1650 करोड़ रुपये में खरीद रही है। टीसीएनएस क्लोदिंग, लिस्टेड वीमेंस अपैरल रिटेलर की ओनर है और इसके पास डब्ल्यू, इलेवन और ऑरीलिया जैसे ब्रांड्स हैं। 

पब्लिक शेयरहोल्डर्स से खरीदेगी 29% हिस्सेदारी
ट्रांजैक्शन के हिस्से के तहत आदित्य बिड़ला फैशन (ABFRL) एक कंडीशनल ओपन ऑफर लाएगी। ऑफर के तहत आदित्य बिड़ला फैशन पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 503 रुपये प्रति शेयर के दाम पर टीसीएनएस क्लोदिंग की 29 पर्सेंट तक हिस्सेदारी खरीदेगी और कंपनी में ओवरऑल 51 पर्सेंट शेयरहोल्डिंग के लिए फाउंडर प्रमोटर्स से बची हुई हिस्सेदारी हासिल करेगी। डील के बाद टीसीएनएस क्लोदिंग को मर्जर स्कीम के तहत आदित्य बिड़ला फैशन में मर्ज किया जाएगा, जिसमें टीसीएनएस क्लोदिंग के पब्लिक शेयरहोल्डर्स को प्रत्येक 6 शेयर के बदले आदित्य बिड़ला फैशन के 11 शेयर मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें- 50000% चढ़ गया यह शेयर, 21 पैसे से 100 रुपये के पार पहुंचा शेयर भाव

700-800 करोड़ रुपये जुटाएगी आदित्य बिड़ला फैशन
टीसीएनएस क्लोदिंग (TCNS Clothing) के अधिग्रहण को फंड करने के लिए आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) 700-800 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाएगी। यह बात कंपनी के एक टॉप ऑफिसर ने कही है। आदित्य बिड़ला फैशन के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष दीक्षित का कहना है, ‘फंडिंग के लिए हमें बाहरी कर्ज के जरिए करीब 700-800 करोड़ रुपये की जरूरत होगी, जो कि हमें जुटाने हैं। बाकी के 800 करोड़ रुपये आंतरिक स्रोतों के जरिए जुटाए जाएंगे।’ इस अधिग्रहण के साथ आदित्य बिड़ला फैशन का एथनिक वियर पोर्टफोलियो अगले 3 साल में 5000 करोड़ रुपये पहुंचने की उम्मीद है। आदित्य बिड़ला फैशन के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 203.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- 1001 दिन की FD पर 9.5% तक ब्याज, इस बैंक ने बढ़ाया इंटरेस्ट रेट

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular