ऐप पर पढ़ें
बीते कुछ दिनों से आईपीओ मार्केट को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। चालू वित्त वर्ष में ऐसे कई आईपीओ लॉन्च हो चुके हैं, जिन्होंने निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही मालामाल कर दिया। अब 3 बड़े आईपीओ की अगले हफ्ते लिस्टिंग होने की उम्मीद है। ये आईपीओ हैं- SBFC फाइनेंस, संगानी हॉस्पिटल और Yudiz सॉल्यूशंस। आज यानी 11 अगस्त को तीनों आईपीओ का अलॉटमेंट डेट है। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपना अलॉटमेंट चेक करें। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि ग्रे मार्केट में इन सभी आईपीओ को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Yudiz सॉल्यूशंस: एनएसई एसएमई पर इस आईपीओ लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 17 अगस्त तय की गई है। इसका अलॉटमेंट आज होने वाला है। आप आईपीओ रजिस्ट्रार, मास सर्विसेज लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं। ये लिंक है- https: //www.masserv.com/opt.asp
अगर ग्रे मार्केट की बात करें तो Yudiz सॉल्यूशंस आईपीओ का जीएमपी 18 रुपये है। इस हिसाब से शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹183 प्रति शेयर है। बता दें कि Yudiz सॉल्यूशंस आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹165 है। इस तरह 10.91% प्रीमियम पर लिस्टिंग संभव है।
SBFC फाइनेंस आईपीओ: एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ के लिए शेयरों का आवंटन 10 अगस्त 2023 यानी गुरुवार को होने की संभावना थी। अब संभव है कि आज इसका अलॉटमेंट हो जाए। bseindia.com पर लॉग इन करके एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ आवंटन स्थिति ऑनलाइन जांच कर सकते हैं। इसके अलावा आईपीओ के रजिस्ट्रार – केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट यानी kprism.kfintech.com/ipostatus पर लॉग इन करके अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं।
अगर ग्रे मार्केट की बात करें तो ₹40 के प्रीमियम पर उपलब्ध है। कंपनी ने प्रति शेयर 54 से 57 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया था। मतलब शेयर लिस्टिंग 97 रुपये पर संभव है।
Sangani हॉस्पिटल्स आईपीओ: जिन निवेशकों ने आईपीओ के लिए आवेदन किया है, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल, जो कि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है, में संगानी हॉस्पिटल्स आईपीओ आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं। इसका लिंक-https://ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो मामूली 1 रुपये है। इसका इश्यू प्राइस 40 रुपये था तो ऐसे में शेयरों की लिस्टिंग 41 रुपये पर संभव है।