HomeShare Marketआज से खुल रहा इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹105-₹111 तय,...

आज से खुल रहा इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹105-₹111 तय, दांव लगाने वालों को पहले दिन होगा फायदा

ऐप पर पढ़ें

Sotac Pharmaceuticals Ltd IPO: अगर आप भी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज यानी 28 अप्रैल से एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। यह आईपीओ सोटक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Sotac Pharmaceuticals Ltd) का है। कंपनी के आईपीओ में निवेशक 2 अप्रैल तक दांव लगा सकेंगे। 

क्या चल रहा GMP?
बाजार जानकारों के मुताबिक, सोटक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। आज 28 मार्च को इसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम भाव 7 रुपये पर है। यानी दांव लगाने वालों को पहले ही दिन 6% का मुनाफा हो सकता है। 

4 अप्रैल को कर्ज में डूबी इस कंपनी की होगी नीलामी, 99% टूटकर ₹8 पर आया शेयर  

कंपनी का कारोबार क्या है?
Sotac Pharmaceuticals Limited, SOTAC Group का एक हिस्सा है और भारत में अग्रणी दवा निर्माताओं में से एक है। कंपनी फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट  की एक डिटेल  चेन के निर्माण में एक्सपर्ट है। कंपनी बड़ी संख्या में हेल्थ प्रोफेशनल्स  को सस्ती कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाला प्रोडक्ट्स प्रदान करते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular