HomeShare Marketआज से अडानी एंटरप्राइजेज और दो अन्य अडानी स्टॉक्स की अतिरिक्त निगरानी,...

आज से अडानी एंटरप्राइजेज और दो अन्य अडानी स्टॉक्स की अतिरिक्त निगरानी, टाटा ग्रुप की कंपनी पर भी रहेगी NSE की नजर

ऐप पर पढ़ें

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अडानी समूह की दो अन्य कंपनियों के स्टॉक्स को 9 मार्च से शॉर्ट टर्म के लिए अतिरिक्त निगरानी उपायों के ढांचे के तहत रखने का ऐलान किया है। इसके अलावा एनएसई ने बुधवार को किरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड, यूनीइन्फो टेलीकॉम सर्विसेज, स्टैम्पेड कैपिटल, डीबी के स्क्रिप रियल्टी, एशियन एनर्जी सर्विसेज को भी अल्पकालिक एएसएम ढांचे के तहत रखने की घोषणा की।

अडानी पावर और अडानी विल्मर लिमिटेड संकटग्रस्त अडानी समूह की अन्य दो कंपनियां हैं, जिन्हें शार्ट टर्म एएसएम फ्रेमवर्क स्टेज – I के तहत रखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई ने घोषणा की कि अडानी ग्रुप की प्रमुख फर्म अडानी एंटरप्राइजेज 8 मार्च से शॉर्ट-टर्म एएसएम फ्रेमवर्क से बाहर हो जाएगी। 

गौतम अडनी की रैंकिंग में उछाल, टॉप-10 अरबपतियों में पहुंचने से बस इतने कदम हैं दूर

पिछले महीने एनएसई और बीएसई दोनों ने अडाणी समूह की तीन कंपनियों को अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय ढांचे के तहत रखा था ताकि समूह के खिलाफ अमेरिकी शॉर्ट सेलर की तीखी रिपोर्ट के कारण काउंटरों में होने वाली अस्थिरता को रोका जा सके। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च ने गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह द्वारा शेयरों में हेरफेर और ऑडिट धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट जारी की। इसके बाद अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों ने बाजार मूल्य में $130 बिलियन का भारी गिरावट देखी।

RELATED ARTICLES

Most Popular