HomeShare Marketआज सरकारी बैंकों के शेयर निवेशकों कर रहे मालामाल, एसबीआई से आईओबी...

आज सरकारी बैंकों के शेयर निवेशकों कर रहे मालामाल, एसबीआई से आईओबी तक में जबर्दस्त तेजी

ऐप पर पढ़ें

आज जहां बैंक निफ्टी पर दबाव दिख रहा है वहीं सरकारी बैंकों के शेयरों में आई उछाल की वजह से निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 फीसद से अधिक की तेजी है। इस इंडेक्स में शामिल सभी सरकारी बैंकों के शेयर 1 से लेकर 12 फीसद से अधिक ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। इस इंडेक्स में शामिल सभी 12 स्टॉक्स उड़ान पर हैं।

सबसे अधिक तेजी इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरों में दिख रही है। आईओबी 12.41 फीसद उछलकर 52 हफ्ते के हाई 44.40 रुपये पर पहुंच चुका है। दूसरी तरफ यूको बैंक भी 9 फीसद ऊपर 44.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। पंजाब एंड सिंध बैंक 7.84 फीसद ऊपर 48.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 6.26 फीसद चढ़कर 50.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में 5.32 फीसद की उछाल है। स्टॉक 47.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। पंजाब नेशनल बैंक में 4.79 फीसद की तेजी है और यह 77.70 रुपये पर पहुंच गया है। बैंक ऑफ इंडिया 4.68 फीसद उछल कर 110.70 रुपये पर है। इंडियन बैंक में 4.01 फीसद की तेजी दिख रही है और यह 413.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

इस सरकारी बैंक का मुनाफा उछला तो उछलने लगे शेयर, ₹50 से भी कम है दाम, छह महीने में पैसा डबल

बैंक ऑफ बड़ौदा 2.68 फीसद ऊपर 216.45 रुपये पर है तो कैनरा बैंक 1.66 फीसद तेजी के साथ 370.90 रुपये पर। यूनियन बैंक 1.46 फीसद तेजी के साथ 97.50 रुपये और स्टेट बैंक 1 फीसद चढ़कर 604.85 रुपये पर पहुंच गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular