ऐप पर पढ़ें
Petrol Diesel Price 7 March 2023: रोजान की तरह सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। होली से पहले देश में आज सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये और डीजल ₹79.74 लीटर है। वहीं सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में 113.48 रुपये लीटर है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल का रेट 29.39 रुपये कम है, वहीं, डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है।
महंगे LPG सिंलेडर का साइड इफेक्ट, चाय की चुस्की से लेकर भुजिया और गुझिया पर भी होगा असर
बता दें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने रोजाना की तरह पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट करती हैं।
दूसरी ओर ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का अप्रैल वायदा भाव 86.18 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई का अप्रैल का वायदा अब 80.47 डॉलर प्रति बैरल पर है। 290वें दिन भी ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि कच्चे तेल के भाव में बढ़ोतरी हुई है।
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
अडानी के ऊपर से छंट रहे संकट के बादल, अब टॉप-25 अमीरों में शामिल, 2 लाख करोड़ से अधिक बढ़ा ग्रुप का मार्केट कैप