HomeShare Marketआज शेयर बाजार में तेजी के आसार, अच्छी बढ़त के साथ बंद...

आज शेयर बाजार में तेजी के आसार, अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए US मार्केट

ऐप पर पढ़ें

Stock Market Live: अमेरिकी बाजार सोमवार को उछाल के साथ बंद हुए। वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स (Dow Jones) 528 अंक यानी 1.58 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक में 139 अंक या 1.26 फीसदी की तेजी रही। S&P 500 1.43 फीसदी या 56 अंकों की बढ़त बनाने में कामयाब रहा।  अगर इसका असर घरेलू मार्केट पर पड़ा तो बाजार में पॉजीटिव मूव देखने को मिल सकता है।

सतर्क रुख के बीच सेंसेक्स टूटा

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी निवेशकों की सतत निकासी के बीच सोमवार को सतर्कता भरे कारोबार में सेंसेक्स 51 अंक के नुकसान में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग सपाट रुख के साथ बंद हुआ। कारोबारियों के मुताबिक, नवंबर के मुद्रास्फीति आंकड़ों से पहले कारोबारियों ने सतर्कता बरती।

सेंसेक्स 51.10 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 62,130.57 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, सेंसेक्स एक समय 505.52 अंक यानी 0.81 फीसदी तक लुढ़क गया था लेकिन बाद में इसमें सुधार आया। निफ्टी भी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद सपाट स्तर पर रहा। निफ्टी 0.55 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,497.15 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एसबीआई और बजाज फिनसर्व नुकसान में रहीं। वहीं, टाटा स्टील, नेस्ले, डॉ रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular