HomeShare Marketआज चंद मिनटों में 18 अरब डॉलर गंवा दिए अडानी, ग्रुप की...

आज चंद मिनटों में 18 अरब डॉलर गंवा दिए अडानी, ग्रुप की कंपनियों के शेयर मांग रहे पानी

ऐप पर पढ़ें

Adani Ka Patan: शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के शेयरों की गिरती कीमत निवेशकों की ही नहीं बल्कि चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में भी सेंध लगा रही है। आज भी अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में भारी गिरावट की वजह से गौतम अडानी की संपत्ति शुरुआती कारोबार के दौरान ही 18 अरब डॉलर कम हो गई है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में आज भी अडानी सबसे बड़े लूजर हैं। उनकी संपत्ति अब घटकर 56.4 अरब डॉलर रह गई है। दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में अडानी अब 22वें स्थान पर हैं।

अडानी के शेयर मांग रहे पानी

पिछले एक महीने में अडानी एंटरप्राइजेज 3830.95 रुपये से 1173.95 रुपये पर आ गया है। प्रति शेयर 2657.00 रुपये यानी 69.36 फीसद का नुकसान हुआ है। वहीं, Adani Gas इस अवधि में 3598.65 से 1622.35 रुपये पर आ गया है। हर शेयर पर निवेशकों को 1976.30 रुपये या 54.92 फीसद का नुकसान उठाना पड़ा है। जबकि Adani Green अब 1892.95 रुपये लुढ़क कर 935.90 रुपये तक आ गया है। हर शेयर पर 957.05 रुपये या 50.56 फीसद का घाटा है। वहीं, Adani Ports की कीमत अब 432.75 रुपये रह गई है। एक महीने पहले यह 820.45 रुपये पर था। इसमें 47.25 फीसद की गिरावट हुई है। 

अडानी को डाउ जोन्स से भी लगा बड़ा झटका, इंडेक्स से बाहर होगा अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर

 

Adani Transmission की हालत पस्त है। अब यह 1396.05 रुपये पर है। एक महीने पहले 2576.55 रुपये पर रहने वाले इस शेयर ने हर शेयर पर 1180.50 रुपये या 45.82 फीसद की चोट पहुंचाई है। वहीं, Ambuja Cements अब 530.95 से 345.45 रुपये पर आ गया है। हर शेयर पर 185.50 रुपये 34.94 फीसद का नुकसान करा रहा है। अडानी पावर का पावर पस्त है। Adani Power अब 191.95 रुपये पर आ गया है। यह एक महीने पहले 294.75 रुपये का था। Adani Wilmar अब 600.30 रुपये से 399.95 पर आ गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular