ऐप पर पढ़ें
अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट के बाद भारत समेत एशियाई मार्केट में भूचाल आ गया है। बीएसई का सेंसेक्स आज दिन के निचले स्तर 58884.98 के स्तर पर आ गया था, जबकि निफ्टी भी 17324 के निचले स्तर पर आने के बाद अभी 17408 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सुबह पौने 11 बजे तक निफ्टी 181 अंक टूट चुका था और सेंसेक्स में 678 अंकों की सेंध लग चुकी थी।
कमजोर वैश्विक संकेत
अमेरिकी शेयरों में गिरावट के बाद हांगकांग, शंघाई, टोक्यो और सियोल के बाजारों में गिरावट आई। हांगकांग का हैंग सेंग 2.45 फीसद, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.21 फीसद, शंघाई 1.15 फीसद, जापान का निक्केई 1.36 फीसद नीचे आ गया।
उच्च अमेरिकी ब्याज दर आउटलुक
यूएस फेड के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने इस सप्ताह के शुरुआत में कहा था कि केंद्रीय बैंक प्रमुख ब्याज दरों में पहले की तुलना में अधिक वृद्धि कर सकता है। भाषण के बाद कुछ विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि दर के 6% तक पहुंचने की भी संभावना है। पॉवेल ने कहा कि हाल के महीनों में मुद्रास्फीति में नरमी के बावजूद इसे 2% तक वापस लाने की प्रक्रिया अभी भी लंबी है और यह रास्ता कठिन होने की संभावना है।
शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स ने 700 से अधिक अंकों का लगाया गोता
दरअसल गुरुवार को वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स 543 अंक लुढ़क कर 32254 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 में 1.85 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। नैस्डैक 2.05 फीसद या 237 अंकों का गोता लगाने के बाद 11338 के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच अडानी ग्रुप के 3 स्टॉक्स में अपर सर्किट
इससे अमेरिका की दिग्गज कंपनियों के शेयर औंधेमुंह गिर पड़े। जेफ बेजोस वाली अमेजन इंक 1.78 फीसद टूटकर 92.25 डॉलर पर आ गया। एप्पल इंक में 1.49 फीसद की गिरावट रही। यह 150.59 डॉलर पर बंद हुआ। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक 4.99 फीसद का गोता लगाकर 172.92 डॉलर पर बंद हुआ। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक 2.10 फीसद टूटकर 92.66 अरब डॉलर पर रहा गया। नेट फ्लिक्स में 4.49 फीसद की गिरावट रही तो वॉल्ड डिज्नी में 3.18 फीसद की।