ऐप पर पढ़ें
Paytm stock in focus Today: करीब दो साल में 60 फीसद से अधिक लुढ़क चुके पेटीएम के शेयर में आज बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। क्योंकि भारती एयरटेल के मुखिया सुनील मित्तल पेटीएम में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। वहीं, न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक एयरटेल पेमेंट बैंक और PAYTM का मर्जर हो सकता है। पेटीएम से जुड़ी एक और बड़ी खबर यह है कि चीनी बिजनेसमैन जैक मा की कंपनी Ant ग्रुप पेटीएम में हिस्सेदारी घटा सकती है।
इन तीन बड़ी खबरों से पेटीएम में हलचल दिख सकती है। बता दें Macquarie ने पेटीएम के शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 28% अपसाइड का दिया है। अब शेयर का टारगेट प्राइस 800 रुपये हो गया, जबकि शुक्रवार को यह 622 रुपये पर बंद हुआ था। बीते एक महीने में पेटीएम ने अपने निवेशकों को 21 फीसद से अधिक का तगड़ा मुनाफा दिया है। इस साल अब तक इसने करीब 16 फीसद का रिटर्न दिया है।
₹508 तक पहुंच सकता है टाटा का यह शेयर, जानें रेटिंग और टारगेट प्राइस
करीब दो साल पहले 26 नवंबर 2021 को यह स्टॉक 1782.60 रुपये पर था। इसके बाद से यह स्टॉक लगाता अपने निवेशकों को कंगाल करता गया और 25 नवंबर 2022 आते-आते 465.20 रुपये पर आ गया। इस साल इसकी गाड़ी तेजी के ट्रैक पर लौटी है। इसका 52 हफ्ते का हाई 844.70 रुपये और लो 438.35 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)