HomeShare Marketआइसक्रीम बनाने वाली कंपनी के शेयर बने रॉकेट, एक खबर से 15...

आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी के शेयर बने रॉकेट, एक खबर से 15 फीसद उछले

Vadilal Industries share price: आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी वाडीलाल इंडस्ट्रीज के शेयर आज दोपहर एक बजे के बाद रॉकेट बन गए। सुबह से दोपहर एक बजे तक सुस्त दिख रही शेयर की चाल अचानक से बढ़ने के पीछे एक खबर थी, जिससे यह स्टॉक 15 फीसद से ऊपर उछल गया। आज 2830 रुपये पर खुलकर यह 52 हफ्ते के हाई 3294.65 रुपये पर पहुंच गया। ढाई बजे के करीब एनएसई पर यह स्टॉक 14.73 फीसद ऊपर 3187 पर ट्रेड कर रहा था। 

वाडीलाल इंडस्ट्रीज के शेयर कैसे बने रॉकेट:  बेन कैपिटल द्वारा दोनों कंपनियों में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्रमोटरों के साथ बातचीत करने की खबरों के बीच वाडीलाल एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी आई। सूत्रों ने सीएनबीसी को बताया कि सौदे पर बातचीत के मुताबिक वाडीलाल का आइसक्रीम कारोबार 3,000 करोड़ रुपये का है।

रिपोर्ट के अनुसार बेन कैपिटल वाडीलाल के यूनिटों को एक यूनिट में मर्ज करने की सोच रही है। सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार अर्पवुड ने पहले वाडीलाल में हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश की थी, लेकिन प्रमोटर विवाद के कारण हिस्सेदारी बिक्री में देरी हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि वाडीलाल इंडस्ट्रीज ने प्रमोटरों से ब्रांड खरीदने के लिए शेयरधारक की मंजूरी ली थी।

केवल आइसक्रीम ही नहीं, ये चीजें भी बनाती है वाडीलाल: वाडीलाल इंडस्ट्रीज एक फूड एंड बेवरेज कंपनी है, जो आइसक्रीम, फ्लेवर्ड मिल्क, फ्रोजन डेजर्ट और अन्य डेयरी प्रोडक्ट मैन्यूफैक्चरिंग में लगी हुई है। यह प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों जैसे फ्रोजेन फ्रूट, सब्जी, पल्प, रेडी टू ईट एंड रेडी टू सर्व उत्पादों आदि का प्रसंस्करण और निर्यात करता है। कंपनी की दो आइसक्रीम उत्पादन यूनिट्स हैं। एक गुजरात में और दूसरी उत्तर प्रदेश में। वाडीलाल गुजरात में वलसाड के धरमपुर स्थित कारखाने में फ्रोजेन फ्रूट्स, सब्जियों और खाद्य पदार्थों का प्रसंस्करण करती है।

रेलवे से डील के बाद इस कंपनी के शेयर में उछल कर 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचे

दूसरी ओर वाडीलाल एंटरप्राइजेज फ्रोजेन फूड प्रोडक्ट का निर्यात करता है। कंपनी के प्रोडक्ट रेंज में सब्जियां, फल, फलों का पल्प, आरटीएस, रोटियां, परांठे और भारतीय ब्रेड, स्नैक्स, रेडी मील्स, रेडी मिक्स शामिल हैं। यह फलों, फलों के पल्प, सब्जियों जैसे डिब्बाबंद उत्पादों का भी निर्यात करता है। इसके अलावा कंपनी फ्रूट कॉकटेल, अमरूद के हलवे और आम के स्लाइस भी बेचती है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular