आइसक्रीम बनाने वाली एक कंपनी ने इस साल जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह कंपनी वाडीलाल इंडस्ट्रीज (Vadilal Industries) है। इस साल अब तक जहां बीएसई सेंसेक्स में 10 फीसदी से ज्यादा और NSE निफ्टी में 9.5 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, वाडीलाल इंडस्ट्रीज के शेयरों ने इस साल अब तक 90 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। पिछले 4 महीने में ही कंपनी के शेयरों में लगाया गया पैसा दोगुना से ज्यादा हो गया है।
4 महीने से कम में दोगुना से ज्यादा हुआ पैसा
वाडीलाल इंडस्ट्रीज के शेयर 27 जनवरी 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 855.85 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 19 मई 2022 को एनएसई में 1846.95 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। इस पीरियड में कंपनी के शेयरों में लगाया गया पैसा दोगुना से ज्यादा हो गया है। अगर किसी व्यक्ति ने 27 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.15 लाख रुपये के करीब होता।
यह भी पढ़ें- LPG Price Hike: एलपीजी सिलेंडर के फिर बढ़े दाम, चेक करें आज कितना हुआ महंगा
पिछले 6 महीने में शेयरों ने दिया 99% का रिटर्न
वाडीलाल इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 99 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। 22 नवंबर 2021 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी के शेयर 931.05 रुपये के स्तर पर थे। 19 मई 2022 को एनएसई में कंपनी के शेयर 1846.95 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक महीने में वाडीलाल इंडस्ट्रीज के शेयरों ने निवेशकों को 31 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 823.80 रुपये है। वहीं, वाडीलाल इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2070 रुपये है।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- गौतम अडानी अब हेल्थकेयर सेक्टर में आजमाएंगे हाथ, इस कंपनी के जरिए करेंगे कारोबार