आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) को जून तिमाही में 1582 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 7 पर्सेंट घटा है। पिछले साल की समान अवधि में सीमेंट कंपनी को 1700 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स में टॉप गेनर रहे। सीमेंट कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 325.50 रुपये का उछाल आया और वह 6454.50 रुपये पर पहुंच गए।
28% बढ़ गया कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू
अल्ट्राटेक सीमेंट का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 28 पर्सेंट बढ़कर 15,163.98 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का रेवेन्यू 11,830 करोड़ रुपये था। जून 2022 तिमाही में अल्ट्राटेक की कंसॉलिडेटेड नेट सेल्स सालाना आधार पर 28.2 पर्सेंट बढ़कर 15,007 करोड़ रुपये रही, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 11,698 करोड़ रुपये थी। इंटरेस्ट, डेप्रिशिएशन और टैक्स भुगतान से पहले कंपनी का मुनाफा 3204 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 3512 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें- सरकार के इस कदम से लगने वाला है महंगी बिजली का करंट, 80 पैसे तक बढ़ेंगे दाम!
कंपनी ने जून तिमाही में हासिल किया 83% का कैपेसिटी यूटिलाइजेशन
अल्ट्राटेक सीमेंट ने बताया है कि वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में कंपनी ने 83 पर्सेंट का कैपेसिटी यूटिलाइजेशन हासिल किया है, जो कि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के दौरान 73 पर्सेंट था। सालाना आधार पर डोमेस्टिक सेल्स वॉल्यूम 19 पर्सेंट बढ़ा है। आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने कहा है कि उसका मौजूदा एक्सपैंशन प्रोग्राम ट्रैक पर है और इसके वित्त वर्ष 2023 के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है। जून तिमाही में सालाना आधार पर रॉ मैटीरियल कॉस्ट 13 पर्सेंट बढ़ी है। कंपनी ने कहा है कि FY22 में मजबूत कारोबार के साथ ओवरऑल इनफ्लेशनरी ट्रेंड्स और लेबर की सीमित उपलब्धता के कारण सीमेंट की डिमांड पर असर पड़ा। हालांकि, प्री-मॉनसून कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज के कारण जून 2022 में सीमेंट की डिमांड में तेजी आई है।
यह भी पढ़ें- 2 दिन में 37% चढ़ा FMCG कंपनी का यह शेयर, 504 रुपये पर पहुंच गया स्टॉक