HomeShare Marketअमेरिकी शेयर बाजारों में थम गया गिरावट का तूफान, आज घरेलू मार्केट...

अमेरिकी शेयर बाजारों में थम गया गिरावट का तूफान, आज घरेलू मार्केट में भी उछाल की उम्मीद

ऐप पर पढ़ें

सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बंद होने के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में पिछले 5 दिन से चल रहा गिरावट का तूफान अब थम गया है। उम्मीद है आज घरेलू शेयर बाजार में भी गिरावट का सिलसिला रुकेगा। अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स मंगलवार को 336 अंक ऊपर बंद हुआ। बैंक शेयरों के रिबाउंड के चलते 5 दिन बाद अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को तेजी आई।

डाऊजोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज पांच दिन की गिरावट का सिलसिला टूटते हुए 336.26 अंक या 1.06% की बढ़त के साथ 32,155.40 पर बंद हुआ। वहीं, एस एंड पी 500 ने भी  1.65% की बढ़त हासिल की और  3,919.29 पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक कंपोजिट  2.14% चढ़कर 11,428.15 पर बंद हुआ।

सिर्फ 2 दिन में डूबे 38 लाख करोड़ रुपये, अमेरिकी बवंडर ने पतली कर दी हालत

वॉलस्ट्रीट में बैंक शेयरों में खरीदारी को लेकर निवेशकों का उत्साह दोपहर बाद कुछ फीका पड़ गया, लेकिन जल्द ही निवेशकों को विश्वास हो गया कि सिलिकॉन वैली और सिग्नेचर की तरह उनके वेल्थ का नुकसान नहीं होगा। बता दें नियामकों ने रविवार को कहा था कि उन्होंने दोनों बैंकों में सभी जमाकर्ताओं को बैकस्टॉप करने की योजना बनाई है। इसके बाद बैंकों के शेयरों में मंगलवार को रिबाउंड देखने को मिला।

RELATED ARTICLES

Most Popular