HomeShare Marketअमेरिकी शेयर बाजारों में बंपर उछाल, घरेलू स्टॉक मार्केट की भी...

अमेरिकी शेयर बाजारों में बंपर उछाल, घरेलू स्टॉक मार्केट की भी तेज हो सकती है चाल

Share Market Live Update: घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों से रैली देखने को मिल रही है। वहीं, आज भी सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिल सकती है। क्योंकि अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊजोंस मंगलवार को 754.44 (2.43%) अंकों की बंपर उछाल के साथ 31,827.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक भी 353 अंक या 3.11 फीसद की जबरदस्त तेजी के साथ 11713 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी भी 105.84 (2.76%) अंकों की उड़ान भरने में कामयाब रहा।

… तो निवेशक चांदी काटेंगे

आज अगर इसका असर घरेलू शेयर मार्केट पर पड़ा तो निवेशक चांदी काटेंगे। बता दें विदेशी निवेशक अब भारतीय बाजारों में खरीदारी करने लगे हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 156.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स की शुरूआत कमजोर रही। लेकिन अंत में यह 246.47 अंक यानी 0.45 पर्सेंट की बढ़त के साथ 54,767.62 अंक पर बंद हुआ। 

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स ऊंचे में 54,817.52 अंक तक गया और नीचे में 54,232.82 अंक तक आया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62.05 अंक यानी 0.38 पर्सेंट की बढ़त के साथ 16,340.55 अंक पर बंद हुआ। 

RELATED ARTICLES

Most Popular