HomeShare Marketअमेरिकी अरबपतियों की दौलत में उछाल, बिलेनियर लिस्ट में अडानी-अंबानी की घट...

अमेरिकी अरबपतियों की दौलत में उछाल, बिलेनियर लिस्ट में अडानी-अंबानी की घट रही साख

ऐप पर पढ़ें

पांच दिन बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में लौटी रौनक से वहां के अरबपतियों के चेहरे भी खिल गए हैं। मंगलवार को डाऊ जोन्स, नैस्डैक और एसएंडपी उछाल के साथ बंद हुए तो एलन मस्क की टेस्ला और जेफ बेजोस की अमेजन समेत एप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर उछल पड़े। नतीजन इन कंपनियों के शेयर होल्डर्स की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ।

दुनिया के दूसरे नंबर के अरबपति एलन मस्क की संपत्ति में मंगलवार को 5.69 अरब डॉलर का उछाल आया। अब उनका नेटवर्थ 171 अरब डॉलर हो गया है। अमेजन के सीईओ रहे जेफ बेजस को भी कंपनी के शेयरों में उछाल का फायदा मिला और उनकी संपत्ति में 2.36 अरब डॉलर का इजाफा हुआ।

अमेरिकी शेयर बाजारों में थम गया गिरावट का तूफान, आज घरेलू मार्केट में भी उछाल की उम्मीद

इसी तरह स्टीव बाल्मर की संपत्ति मंगलवार को 2.17 अरब डॉलर बढ़कर 92.8 अरब डॉलर हो गई। लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने भी क्रमश: 2.05 अरब डॉलर और 1.94 अरब डॉलर कमाए। मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 4.57 अरब डॉलर का उछाल आया और अब वह मुकेश अंबानी के ठीक पीछे हैं।

संकट के बीच गौतम अडानी के घर बजेगी शहनाई, बेटे जीत की हुई सगाई, जानिए कौन है परिवार की नई बहू

अडानी-अंबानी को नुकसान

रिलांयस इंडस्ट्रीज और अडानी ग्रुप के स्टॉक्स के मंगलवार को पिटने की वजह से मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की संपत्ति में गिरावट आई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में दोनों एक-एक पायदान फिसले भी हैं। गौतम अडानी मंगलवार को 3.19 अरब डॉलर गंवा कर 22वें स्थान पर आ गए हैं। उनके पास अब 53.8 अरब डॉलर की संपत्ति है। वहीं, मुकेश अंबानी 78.8 अरब डॉलर के साथ 12वें स्थान पर हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular