ऐप पर पढ़ें
Banking crisis In America: अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर में संकट गहराता नजर आ रहा है। सिलिकॉन वैली बैंक के बाद न्यूयार्क का सिग्नेचर बैंक को लेकर बुरी खबर आई है। रविवार को यूएस रेगुलेटर ने सिग्नेचर बैंक को बंद कर दिया। यह अमेरिकी बैंकिंग इतिहास में तीसरा सबसे बड़ी त्रासदी है। बता दें, 3 दिन के अंदर 2 बैंकों की बदहाली पर राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान आया है।
न्यूयार्क स्टेट डिपार्टमेंट की फाइनेंशिएल सर्विसेज की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने सिग्नेचर बैंक को अपने कंट्रोल में कर लिया है। पिछले साल 31 दिसंबर तक बैंक के पास 110.36 अरब डॉलर का एसेट (संपत्ति) और 88.59 अरब डॉलर का डिपॉजिट है।
यह भी पढ़ेंः 1 शेयर पर 77.50 रुपये का डिविडेंड, 12 रुपये से कम शेयर का भाव, एक्स-डेट 2 दिन बाद
दो बैंकों के फेल होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उनका बयाना ऐसे समय में आया है जब रेगुलेटर्स ने सिग्नचेर बैंक को बंद करने का फैसला किया है। बता दें, सोमवार को बाइडेन यूएश बैंकिंग सिस्टम पर गहारते संकट पर अपनी राय देंगे।
वहीं, सिलिकॉन वैली बैंक के निवेशकों के लिए बीते 24 घंटों के दौरान 2 बड़ी खबरें आई हैं। पहली खबर यह थी कि सरकार किसी प्रकार की मदद संकट से घिरे से बैंक की नहीं करने जा रही है। हालांकि, बैंक के जमाकर्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। डिपॉजिटर को 13 मार्च यानी आज से उनके पैसों पर पूरा कंट्रोल होगा।
5 कंपनियां करेंगी अपने शेयरों का बंटवारा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते