HomeShare Marketअब Saving account पर भी मिल रहा लगभग 7% का ब्याज, इस...

अब Saving account पर भी मिल रहा लगभग 7% का ब्याज, इस बड़े बैंक ने किया ऐलान

ऐप पर पढ़ें

अक्सर आपने यही सुना होगा कि बैंक बचत खाते (Saving account) पर अधिकतम 3 या 4 पर्सेंट तक ही ब्याज देता है। लेकिन प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) अपने ग्राहकों को बचत खाते पर 6.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। यह इंटरेस्ट रेट भारत की वर्तमान महंगाई दर से भी ज्यादा है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 9 मार्च से लागू हैं।

यह भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक ने एक साथ बढ़ाए FD और Saving account रेट्स, अब ग्राहकों को मिलेगा बंपर ब्याज

बैंक के बढ़े हुए नए सेविंग अकाउंट रेट
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने ग्राहकों को 10 लाख रुपये तक की जमा पूंजी पर 4 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक अपने ग्राहकों को 10 लाख रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये से कम की जमा पूंजी पर अधिकतम 6.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक अपने ग्राहकों को 50 करोड़ रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये से कम की जमा पूंजी पर 5 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

यह भी पढ़ें- आज से घर खरीदना होगा महंगा, चुकानी होगी पहले से ज्यादा EMI, इस बैंक ने बढ़ाए MCLR रेट

बैंक ने हाल ही में बढ़ाए हैं एफडी रेट्स
दूसरी ओर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने ग्राहकों को 100 करोड़ रुपये से लेकर 200 करोड़ रुपये से कम की जमा पूंजी पर 4.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, बैंक अपने ग्राहकों को 200 करोड़ रुपये से ऊपर की सभी जमा पूंजी पर 3.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं हाल ही में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने एफडी रेट्स में भी इजाफा किया है। अब बैंक अपने ग्राहकों को अधिकतम 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular