HomeShare Marketअब लोन लेना हो जाएगा महंगा, इस बैंक ने दिया ग्राहकों को...

अब लोन लेना हो जाएगा महंगा, इस बैंक ने दिया ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ा दिया MCLR रेट

ऐप पर पढ़ें

पिछले 9 महीनों के दौरान आरबीआई (RBI) ने लगातार अंतराल पर कुल 6 बार रेपो रेट में इजाफा किया है। रेपो रेट में इस इजाफे के बाद देश के कई बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपने लेंडिंग रेट्स को बढ़ा दिया है। इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) को बढ़ा दिया है। एमसीएलआर रेट बढ़ने के बाद अब आपको होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन पर पहले से ज्यादा EMI का भुगतान करना होगा। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 19 फरवरी से लागू हैं।

यह भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक में 601 दिन की FD पर मिलेगा 8.10% का ब्याज, 21 फरवरी से लागू होंगी नई दरें

एक्सिस बैंक के बढ़े हुए एमसीएलआर रेट
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद अब बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर रेट को 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 8.70 पर्सेंट कर दिया है। जबकि बैंक ने 1 महीने के एमसीएलआर रेट को बढ़ाकर 8.70 पर्सेंट और 3 महीने के एमसीएलआर रेट को बढ़ाकर 8.80 पर्सेंट कर दिया है। इसके अलावा एक्सिस बैंक ने 6 महीने के एमसीएलआर रेट को बढ़ाकर 8.85 पर्सेंट जबकि 1 साल के एमसीएलआर रेट को बढ़ाकर बैंक में 8.90 पर्सेंट कर दिया है। 

यह भी पढ़ें- अब सिर्फ 666 दिन की FD पर मिलेगा 8.05% का ब्याज, PNB ने किया ऐलान, चेक कर लें लेटेस्ट रेट

इसे कहते हैं MCLR रेट
बता दें, मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) वह न्यूनतम दर है जिस पर बैंक अपने ग्राहकों को लोन दे सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग तरह के लोन की ब्याज दरों को डिसाइड करने के लिए साल 2016 में एमसीएलआर रेट की शुरुआत की थी। एमसीएलआर रेट के बढ़ने या घटने से ही ग्राहकों की EMI तय होती है। यानी अगर एमसीएलआर रेट में बैंक कोई इजाफा करता है तो आपके लोन की ब्याज दरें बढ़ जाएंगी जबकि अगर बैंक एमसीएलआर रेट में कमी करेगा तो आपके लोन की ब्याज दरें कम हो जाएंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular