HomeShare Marketअब बचत खाते पर भी मिल रहा बंपर ब्याज, इस बैंक ने...

अब बचत खाते पर भी मिल रहा बंपर ब्याज, इस बैंक ने ब्याज दरों में किया 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा 

ऐप पर पढ़ें

साल 2022 के मई महीने के बाद से अब तक आरबीआई (RBI) ने कुल 6 बार रेपो रेट में इजाफा किया है। रेपो रेट में इस इजाफे के बाद देश के कई बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सेविंग अकाउंट्स रेट को बढ़ा दिया है। इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर फेडरल बैंक (Federal Bank) ने अपने सेविंग अकाउंट्स रेट्स में इजाफा किया है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 9 फरवरी से लागू हैं।

यह भी पढ़ें- सरकारी बैंक ने बढ़ाए FD रेट्स, अब ग्राहकों को मिलेगा 8% का तगड़ा रिटर्न, चेक करें लेटेस्ट रेट्स 

फेडरल बैंक के बढ़े हुए सेविंग अकाउंट्स रेट्स
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद फेडरल बैंक अपने ग्राहकों को 5 लाख रुपये तक की जमा राशि पर 3.45 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक 5 लाख रुपये से कम से लेकर 50 लाख रुपये तक की जमा राशि पर 3.40 पर्सेंट और 5 लाख रुपये से अधिक और 50 लाख रुपये तक की जमा राशि पर 3.40 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक 50 लाख रुपये से अधिक और 2 करोड़ रुपये तक की जमा पूंजी पर 2.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: सिर्फ 2 साल की FD पर 8% से अधिक का ब्याज, इस प्राइवेट बैंक ने किया ऐलान

रेपो रेट में 250 बेसिस प्वाइंट का हो चुका है इजाफा
इसके अलावा, फेडरल बैंक अपने ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की जमा पूंजी पर 2.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि एयरटेल बैंक अपने ग्राहकों को 5 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये से कम की जमा पूंजी पर 3.45 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बता दें, पिछले 8 फरवरी को 25 बेसिस प्वाइंट के इजाफे के बाद अब तक आरबीआई कुल 250 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular