ऐप पर पढ़ें
बीते 8 फरवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक बार फिर रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। रेपो रेट में इस इजाफे के बाद देश के कई बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने अपने लेंडिंग रेट्स को बढ़ा दिया है। इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने बचत खाते (Saving account) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक अपने ग्राहकों को 6.50 पर्सेंट तक ब्याज देगा। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 3 मार्च से लागू हैं।
यह भी पढ़ें- 44 महीने की FD पर यहां मिलेगा 8.20% का ब्याज, आज से लागू हैं नई ब्याज दरें
यहां मिल रहा 6.50 पर्सेंट का ब्याज
इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे के बाद बंधन बैंक अपने ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक की जमा पूंजी पर 3 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बंधन बैंक अपने ग्राहकों को 1 लाख रुपए से 10 लाख रुपये तक की जमा पूंजी पर 6 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, बंधन बैंक 10 लाख रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक की जमा पूंजी पर 6.25 पर्सेंट जबकि 10 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक की जमा पूंजी पर 6.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
यह भी पढ़ें- Indian Bank ने बढ़ाए FD रेट्स, मिलेगा लगभग 7% का ब्याज, फटाफट से चेक कर लें लेटेस्ट रेट
बैंक के बढ़े हुए MCLR रेट्स
इससे पहले 28 फरवरी को बंधन बैंक में अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 16 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था। एमसीएलआर रेट में इस इजाफे के बाद बंधन बैंक का ओवरनाइट एमसीएलआर रेट बढ़ कर 6.71 पर्सेंट, 1 महीने का एमसीएलआर रेट बढ़ कर 6.71 पर्सेंट, 3 महीने का एमसीएलआर रेट बढ़ कर 8.21 पर्सेंट, 6 महीने का एमसीएलआर रेट बढ़ कर 8.21 पर्सेंट और 1 साल, 2 साल और 3 साल का एमसीएलआर रेट बढ़ कर 10.96 पर्सेंट हो गया है।