HomeShare Marketअब घर बैठे खरीदें सस्ता सोना, SBI सहित इन बैंकों से करें...

अब घर बैठे खरीदें सस्ता सोना, SBI सहित इन बैंकों से करें सरकारी स्कीम में निवेश, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

ऐप पर पढ़ें

अगर आप भी मार्केट रेट से सस्ता सोना खरीद कर बंपर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) आम निवेशकों के लिए 11 सितंबर को खोल दी गई है। आप इस स्कीम का फायदा 15 सितंबर तक उठा सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसका इश्यू प्राइस 5,923 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। बता दें कि यह साल 2023-24 की दूसरी सीरीज है, जिसके लिए सेटलमेंट डेट 20 सितंबर तय की गई है।

डिजिटल पेमेंट पर 50 रुपये की छूट
आरबीआई ने ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल मोड में पेमेंट करने वाले निवेशकों के लिए प्रति 10 ग्राम पर 50 रुपये की छूट का ऐलान किया है। ऐसे निवेशकों के लिए सोने के बांड का इश्यू प्राइस 5,873 रुपया प्रति ग्राम है। कुछ दिन पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने X पर पोस्ट किया था कि “सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करें।” आइए जानतें हैं एसबीआई के जरिए गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के स्टेप्स।

इन सिंपल स्टेप्स से करें गोल्ड बॉन्ड में निवेश
1. सबसे पहले अपने एसबीआई नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें।
2. अब यहां ई-सर्विसेज पर क्लिक करें और ‘सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड’ पर जाएं।
3. यहां ‘terms and conditions’ को चुनें और ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।
4. अब अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। 
5. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
6. अब यहां पर पर्चेज फॉर्म में सब्सक्रिप्शन क्वांटिटी और नॉमिनी की डिटेल्स डालें।
7. लास्ट में ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

इन बैंकों से भी कर सकते हैं निवेश
बता दें कि इन गोल्ड बॉन्ड को एसबीआई के अलावा एचडीएफसी बैंक, पीएनबी, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के नेट बैंकिंग के जरिए भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, निवेशक फाइनेंशियल बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), आरबीआई द्वारा नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों से भी सोने के बांड खरीद सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular