ऐप पर पढ़ें
श्री एडुकेयर की सब्सिडियरी कंपनी कामा रिएल्टी (दिल्ली) (KAMA Realty Delhi) ने बायबैक का ऐलान किया है। कंपनी ने इसकी जानकारी मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी है। कंपनी ने बताया है कि यह बायबैक 50 करोड़ रुपये से अधिक का नहीं होगा। आइए जानते हैं कामा रिएल्टी (दिल्ली) के प्रदर्शन के विषय में –
कंपनी क्या जानकारी साझा की है?
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया, “हम आपसे यह जानकारी साझा करना चाह रहे हैं कि कंपनी के बोर्ड के सदस्यों की मीटिंग 12 दिसंबर 2022, दिन सोमवार को हुआ था। जिसमें बायबैक की मंजूरी मिल गई है। यह बायबैक 50,02 करोड़ रुपये का होगा।” कंपनी की तरफ से अभी बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जाना बाकि है।
यह भी पढ़ेंः 10 टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्टॉक, 1 शेयर पर मिलेगा 9 बोनस शेयर, एक्स-डेट आज
बुधवार की दोपहर 3 बजे कामा होल्डिंग के शेयर 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,700 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। 6 महीना पहले दांव लगाने वाले निवेशकों 27 प्रतिशत तक का रिटर्न कामा रिएल्टी के शेयरों ने दिया है। वहीं, बीते एक साल में इस स्टॉक की कीमतों में 40 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 75 प्रतिशत प्रमोटर्स के पास और 25 हिस्सा पब्लिक के पास है। हालांकि, चिंता की बात यह है कि इस कंपनी में जुलाई 2022 तक एफआईआई की होल्डिंग 0.30 प्रतिशत जोकि अब घटकर 0.02 प्रतिशत हो गई है।