ऐप पर पढ़ें
Symphony Buyback 2023: कूलर बनाने वाली कंपनी सिम्फनी लिमिटेड के निदेशक मंडल ने बायबैक के लिए रिकॉर्ड तिथि तय की है। शेयर बायबैक की रिकॉर्ड तिथि 29 मार्च 2023 है। आपको बता दें कि बीते फरवरी महीने में सिम्फनी लिमिटेड ने ₹200 करोड़ के शेयरों के बायबैक की घोषणा की थी। बता दें कि कंपनी के शेयरों में आज 2% की तेजी है। इसका शेयर प्राइस 1,144 रुपये है।
क्या है बायबैक
यह कंपनी द्वारा अपने ही शेयर को खरीदने का एक कॉर्पोरेट एक्शन है। इसमें कंपनी अपने शेयरों की खरीदारी शेयरहोल्डर से करती है। आमतौर पर कंपनी शेयरहोल्डर्स से प्रीमियम प्राइस पर शेयर खरीदती है। इसका मकसद लिक्विडिटी के फ्लो को बैलेंस करना होता है।
अडानी ग्रुप के लिए बड़ी राहत, निगरानी से हटाए गए ये तीन स्टॉक, अब आएगी तेजी!
सिम्फनी के बायबैक की डिटेल
शेयरों के बायबैक की प्रक्रिया टेंडर के जरिए की जाएगी। सिम्फनी बायबैक की कीमत ₹2000 प्रति शेयर तय की गई है। वर्तमान में सिम्फनी शेयर की कीमत एनएसई पर ₹1128 प्रति शेयर है। इस लिहाज से देखें तो शेयरों के बायबैक की घोषणा लगभग 75 प्रतिशत के प्रीमियम पर की गई है।
कंपनी ने बताया
फरवरी 2023 को स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया गया था कि निदेशक मंडल ने कंपनी के 10,00,000 पूरी तरह से भुगतान किए गए बायबैक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हर शेयर की कीमत 2000 रुपये निर्धारित है। शेयरों का बायबैक ₹200 करोड़ का होगा।