HomeShare Marketअपने ही शेयर खरीदेगी यह कंपनी, खरीदने की मची होड़, 15% उछला...

अपने ही शेयर खरीदेगी यह कंपनी, खरीदने की मची होड़, 15% उछला भाव

ऐप पर पढ़ें

फार्मा सेक्टर से जुड़ी अमृतांजन हेल्थकेयर (Amrutanjan healthcare) के शेयर में शुक्रवार को तूफानी तेजी रही। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 774.75 रुपये पर पहुंच गया। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 15 प्रतिशत तक की तेजी आई। 30 जून 2022 को शेयर की कीमत 900 रुपये पर थी। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। यह अब अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर से 9 फीसदी दूर है।

तेजी की वजह: दरअसल, अमृतांजन हेल्थकेयर ने 900 रुपये की कीमत पर 3.2 लाख इक्विटी शेयरों की बायबैक की घोषणा की है। यह करीब 35 प्रतिशत प्रीमियम के संकेत देता है। कंपनी ने कहा कि वह 3,20,000 इक्विटी शेयरों को बायबैक करेगी, जो कुल हिस्सेदारी का 1.10 प्रतिशत है।

इसमें हर शेयर की कीमत 900 रुपये पर है। इसकी कुल रकम 28.80 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगी। इसमें कहा गया कि बायबैक निविदा मार्ग के माध्यम से किया जाएगा। वहीं 13 जुलाई को रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया गया है।

पिछली दो तिमाहियों में अमृतांजन हेल्थकेयर का वित्तीय प्रदर्शन कमजोर रहा है। इसने FY23 की मार्च तिमाही और FY23 की दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट पर सालाना आधार पर क्रमशः 20 प्रतिशत और 46 प्रतिशत गिरावट दर्ज की।

RELATED ARTICLES

Most Popular