HomeShare Marketअपने ही शेयर खरीदने के मूड में ये दवा कंपनी, 3% चढ़...

अपने ही शेयर खरीदने के मूड में ये दवा कंपनी, 3% चढ़ गया भाव, निवेशकों की चांदी

ऐप पर पढ़ें

हैदराबाद स्थित दवा कंपनी Natco Pharma शेयर बायबैक करने वाली है। इसका मतलब है कि कंपनी अपने ही शेयरों को निवेशकों से खरीद सकती है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक Natco Pharma के निदेशक मंडल की बैठक बुधवार, 8 मार्च, 2023 को होने वाली है। इस बैठक में कंपनी ₹2 के फेस वैल्यू के कंपनी के पूर्ण रूप से भुगतान किए गए इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगी।

बता दें कि दिसंबर तिमाही में Natco Pharma का नेट प्रॉफिट 22 प्रतिशत घटकर 62 करोड़ रुपये रह गया। दवा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 80 करोड़ रुपये का नेट प्रॉपफिट दर्ज किया था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 513 करोड़ रुपये रही। कंपनी के बोर्ड ने 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए ₹1.25 प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दी है।

शेयर का हाल: बीएसई इंडेक्स पर Natco Pharma के शेयर 2.44 प्रतिशत बढ़कर 551.80 रुपये पर बंद हुए। कारोबार के दौरान 3 फीसदी तक की तेजी आई। बीते 2 फरवरी 2023 को शेयर 502 रुपये के 52 वीक लो पर पहुंचा था। वहीं, 8 मार्च 2022 को इस कंपनी का शेयर 920 रुपये के 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। मार्केट कैप 10,106.36 करोड़ रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular