HomeShare Marketअपनी ही कंपनी से गौतम अडानी की बड़ी डील, इस फर्म के...

अपनी ही कंपनी से गौतम अडानी की बड़ी डील, इस फर्म के खरीदे 10000 शेयर

ऐप पर पढ़ें

गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने Alluvial मिनरल रिर्सोसेज (AMRPL) के 10,000 (100%) इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है। अहम बात ये है कि अडानी एंटरप्राइजेज ने ये खरीदारी अपने ही समूह की अडानी इंफ्रा से की है। यह डील 71000 करोड़ रुपये की है।

कंपनी के बारे में: AMRPL भारत के किसी भी हिस्से या अन्य जगहों पर माइनिंग का काम करती है। यह 6 नवंबर, 2020 को अहमदाबाद में रजिस्टर्ड हुई थी। कंपनी ने अभी तक अपना कॉमर्शियल संचालन शुरू नहीं किया है। वहीं, अडानी इंफ्रा की बात करें तो गौतम अडानी समूह के अधीन काम करती है।
 शेयर में रही बिकवाली: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में बिकवाली का माहौल रहा। शेयर के भाव की बात करें तो 3995.80 रुपये पर है जो 0.74% की गिरावट को दिखाता है। मार्केट कैप की बात करें तो 4,55,521.65 करोड़  रुपये है।

बता दें कि वेल्थ क्रिएशन के मामले में अडानी समूह की जिन कंपनियों का नाम सबसे आगे है उनमें अडानी एंटरप्राइजेज भी शामिल है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ट्रांसमिशन के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुवाई में शीर्ष 100 कंपनियों ने वर्ष 2016-17 से 2021-22 के दौरान कुल 92.2 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति जोड़ी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular