HomeShare Marketअनुमान से भी ज्यादा गिरा Wipro का मुनाफा, 10,000 फ्रेशर्स को दी...

अनुमान से भी ज्यादा गिरा Wipro का मुनाफा, 10,000 फ्रेशर्स को दी नौकरी

Wipro Q1FY23 results: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में विप्रो को अनुमान से कम मुनाफा हुआ है। साल-दर-साल (YoY) आधार पर बात करें तो टैक्स के बाद विप्रो के मुनाफे में 20.94% गिरावट आई है। जून तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 2,563.6 करोड़ रुपये रहा। विप्रो ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,242.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था।

क्या था अनुमान: विश्लेषकों ने भी मुनाफे में गिरावट की आशंका जाहिर की थी लेकिन यह अनुमान से ज्यादा है। अनुमान था कि साल-दर-साल आधार पर विप्रो का शुद्ध लाभ 8.1% घटकर 2,970 करोड़ रुपये रहेगा। इस लिहाज से देखें तो बड़ा अंतर हो जाता है।

मार्च तिमाही के मुकाबले विप्रो का राजस्व 3.2% बढ़कर 21,528 करोड़ रुपये है। एक साल पहले की तिमाही में 19,045 करोड़ रुपये का राजस्व था। इस तुलना में 15.51% बढ़कर 22,001 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, जून तिमाही में विप्रो ने 15,446 कर्मचारियों को जोड़ा है। 10,000 से अधिक फ्रेशर्स को शामिल किया गया है।

शेयर का हाल: तिमाही नतीजों से पहले विप्रो के शेयर एनएसई पर 1.49% बढ़कर 411.70 रुपये पर बंद हुए। बता दें कि कैलेंडर वर्ष 2022 में अब तक विप्रो के शेयरों में 43% से अधिक की गिरावट आई है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular