HomeShare Marketअनिल अंबानी के बाद पत्नी टीना को भी ईडी ने किया तलब,...

अनिल अंबानी के बाद पत्नी टीना को भी ईडी ने किया तलब, FEMA मामले में पूछताछ

ऐप पर पढ़ें

रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी विदेशी मुद्रा नियमों  (FEMA) मामले में पूछताछ के लिए मुंबई में ईडी के सामने पेश हुईं हैं। इससे पहले सोमवार को अनिल अंबानी से भी ईडी ने पूछताछ की थी। ईडी अधिकारियों के मुताबिक विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन से जुड़ी एक जांच के सिलसिले में अनिल अंबानी से पूछताछ की गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज मामले में 64 वर्षीय अनिल अंबानी फेमा का बयान दर्ज किया गया था। 

आयकर विभाग ने भी दिया है नोटिस
बता दें कि आयकर विभाग द्वारा काला धन अधिनियम के तहत उद्योगपति अनिल अंबानी को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया गया। आयकर विभाग ने कथित रूप से दो स्विस बैंक खातों में रखे गए 814 करोड़ रुपये से अधिक के अघोषित धन पर टैक्स में 420 करोड़ रुपये की कथित चोरी के लिए नोटिस जारी किया था। हालांकि, इसके खिलाफ अनिल अंबानी ने मुंबई हाईकोर्ट का रुख किया। यह मामला कोर्ट में है।

बता दें कि इससे पहले यस बैंक के प्रमोटर्स राणा कपूर और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भी अनिल अंबानी ईडी के सामने पेश हो चुके हैं। इस दौरान अनिल अंबानी से करीब 9 घंटे तक पूछताछ हुई थी। तब बताया गया था कि अंबानी की नौ समूह कंपनियों ने यस बैंक से लगभग 12,800 करोड़ रुपये का ऋण लिया था। इसी से जुड़े मामले को लेकर ईडी ने पूछताछ की थी।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular