HomeShare Marketअनिल अंबानी की ₹12 के शेयर वाली कंपनी पर बड़ी खबर, NCLT...

अनिल अंबानी की ₹12 के शेयर वाली कंपनी पर बड़ी खबर, NCLT ने दिया ये आदेश

ऐप पर पढ़ें

अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल की बिक्री मामले में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स को बड़ा झटका दिया है। NCLT ने फैसले को लंबित रखने के अनुरोध वाली टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स की याचिका खारिज कर दी है। NCLT ने टॉरेंट इनवेस्टमेंट्स की याचिका खारिज करते हुए कहा, “तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, यह उचित है कि समाधान योजना आवेदन पर सुनवाई की जाए।”

बंद है कंपनी की ट्रेडिंग: फाइनेंस से जुड़ी कंपनी रिलायंस कैपिटल के शेयरों की कीमत एक वक्त में 2700 रुपये से ज्यादा थी लेकिन आज की तारीख में यह शेयर 12 रुपये के भाव पर है। बीते कुछ दिनों से शेयर में तेजी थी लेकिन अब इसकी ट्रेडिंग एक बार फिर रुक गई है। बीएसई पर Trading Restricted का मैसेज दिखने लगा है। बता दें कि रिलायंस कैपिटल की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) गुरुवार, 28 सितंबर, 2023 को निर्धारित की गई है। यह कंपनी की 37वीं एजीएम है। 

कैसे थे कंपनी के नतीजे: रिलायंस कैपिटल को जून तिमाही में 444 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। कंपनी को 2022-23 की इसी तिमाही में 491 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

अप्रैल-जून 2023 के दौरान कंपनी की कुल आय 6,001 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की तिमाही में 3,604 करोड़ रुपये थी। इसका कुल खर्च पिछले साल की पहली तिमाही के 4,068 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,560 करोड़ रुपये हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular