HomeShare Marketअनिल अंबानी की रिलायंस पावर चुकाने जा रही बड़ा कर्ज, बैंकों को...

अनिल अंबानी की रिलायंस पावर चुकाने जा रही बड़ा कर्ज, बैंकों को दिया यह ऑफर

ऐप पर पढ़ें

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने अपना कर्ज चुकाने के लिए विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर के लेंडर्स को 1200 करोड़ रुपये के वन-टाइम सेटलमेंट (OTS) का प्रपोजल दिया है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने यह बताया है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। रिलायंस पावर के शेयर बीएसई में सोमवार को तेजी के साथ 11.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। 

रिलायंस पावर और वर्डे के बीच हुआ है समझौता
एक सूत्र ने बताया है कि रिलायंस पावर का वन-टाइम सेटलमेंट (OTS) ऑफर ग्लोबल अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फर्म वर्डे पार्टनर्स से सपोर्टेड है। रिलायंस पावर ने सितंबर 2022 में 1200 करोड़ रुपये तक का कर्ज हासिल करने के लिए वर्डे पार्टनर्स के साथ एक समझौता किया था। जून 2021 में वर्डे पार्टनर्स ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में 550 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया था। वर्डे पार्टनर्स ने केएसके महानदी और रतनइंडिया पावर समेत थर्मल पावर प्लांट्स में भी इनवेस्टमेंट किया है।  

यह भी पढ़ें- एक साथ 6 इस्तीफे, खबर मिलते ही निवेशक बेचने लगे शेयर, 15% गिरा भाव

इन बैंकों को दिया 1200 करोड़ रुपये का ऑफर
प्रपोजल के मुताबिक, रिलायंस पावर (Reliance Power) ने एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र समेत लेंडर्स को 1200 करोड़ रुपये चुकाने का ऑफर दिया है। विदर्भ इंडस्ट्रीज ने बैंकों से सिक्योर्ड रूपी एंड फॉरेन करेंसी टर्म लोन्स हासिल किया है। रिलायंस पावर की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2022 तक कंपनी का आउटस्टैंडिंग लोन 2216.43 करोड़ रुपये है। 

यह भी पढ़ें- अडानी के इन 4 स्टॉक्स ने कराया हर शेयर पर ₹1188 से ₹2956 तक का नुकसान, क्या अब भी खरीदेंगे?

कंपनी को हो रहा है लगातार घाटा  
विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर को पिछले कुछ साल से लगातार घाटा हो रहा है। कंपनी के पावर प्लांट्स जनवरी 2019 से ही नॉन-ऑपरेशनल हैं। अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई के साथ इसका पावर परचेज एग्रीमेंट 16 दिसंबर 2019 से ही टर्मिनेटड है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular