HomeShare Marketअनिल अंबानी की दिवालिया फर्म में हिस्सेदारी बढ़ाएगी यह कंपनी, बताया पूरा...

अनिल अंबानी की दिवालिया फर्म में हिस्सेदारी बढ़ाएगी यह कंपनी, बताया पूरा प्लान, रॉकेट बना शेयर 

ऐप पर पढ़ें

Reliance capital share: हिंदुजा समूह के स्वामित्व वाली इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (IIHL) ने रिलायंस कैपिटल के प्रस्तावित अधिग्रहण के फाइनेंस और इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 1.5 अरब डॉलर की पूंजी जुटाने की घोषणा की है। आईआईएचएल इंडसइंड बैंक की प्रवर्तक भी है। 

पोर्ट लुइस से जारी बयान के मुताबिक, मॉरीशस में पंजीकृत आईआईएचएल के निदेशक मंडल ने भारत में निजी क्षेत्र के चौथे बड़े ऋणदाता में अपनी हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 26 प्रतिशत करने का भी फैसला किया है।

₹270 तक पहुंच सकता है अडानी का सबसे सस्ता शेयर, 87% चढ़ गया भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

गौरतलब है कि 29 जून को संकटग्रस्त रिलायंस कैपिटल के ऋणदाताओं ने इंडसइंड बैंक की 9,661 करोड़ रुपये की संशोधित बोली स्वीकार कर ली थी। आईआईएचएल ने नीलामी में सबसे ज्यादा 9,661 करोड़ रुपये नकद की पेशकश की थी। 99 प्रतिशत ऋणदाताओं ने इसके पक्ष में मत दिया था। बोली में रिलायंस कैप के पास मौजूद 500 करोड़ रुपये की नकदी भी ऋणदाताओं को दिए जाने की बात थी। इससे कुल वसूली 10,200 करोड़ रुपये बैठती है जो 16,000 करोड़ रुपये के मूल गारंटी वाले कर्ज का 65 प्रतिशत है। 

 पैन-आधार लिंक की डेडलाइन खत्म: निष्क्रिय हो गया आपका पैन तो अब भी मौका, ऐसे कराएं एक्टिव 

आईआईएचएल के चेयरमैन अशोक पी हिंदुजा ने बयान में कहा, ”डेढ़ अरब डॉलर जुटाने का फैसला हमारे लिए देश और अन्य स्थानों पर बीएफएसआई क्षेत्र में कारोबारी अवसर खोलेगा।” 
     

RELATED ARTICLES

Most Popular