ऐप पर पढ़ें
अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance Home Finance) में बड़ी हिस्सेदारी बेची है। रिलायंस कैपिटल ने रिलायंस होम फाइनेंस में 45.43 पर्सेंट हिस्सेदारी बेची है। रिलायंस कैपिटल ने टोटल 22,03 ,69,188 शेयर बेचे हैं। कंपनी ने यह शेयर ओपन मार्केट में 54.5 करोड़ रुपये में बेचे हैं। इस कदम के साथ रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड में कंपनी की हिस्सेदारी घटकर 2.47 पर्सेंट रह गई है।
रिलायंस कैपिटल को हुआ है 444 करोड़ रुपये का मुनाफा
कर्ज के बोझ तले दबी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 444 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। रिलायंस कैपिटल को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 491 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी फिलहाल डेट रेजॉलूशन प्रोसेस से गुजर रही है।
यह भी पढ़ें- 4 बोनस शेयर देगी यह छोटी कंपनी, इसी महीने रिकॉर्ड डेट, ₹97 का है शेयर
6001 करोड़ रुपये रही कंपनी की टोटल इनकम
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) की टोटल इनकम 6001 करोड़ रुपये रही, जो कि एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 3604 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रिलायंस कैपिटल के टोटल एक्सपेंसेज बढ़कर 5560 करोड़ रुपये पहुंच गए, जो कि पिछले साल की पहली तिमाही में 4068 करोड़ रुपये थे। कंपनी का कारोबार फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट, जनरल एंड लाइफ इंश्योरेंस और कमर्शियल फाइनेंस में फैला हुआ है।
यह भी पढ़ें- बिना पिन डाले कर सकेंगे ₹500 तक ट्रांजैक्शन, UPI लाइट पर RBI का फैसला
बैंकरप्शी प्रोसेस से गुजरने वाली तीसरी बड़ी NBFC
रिलायंस कैपिटल, तीसरी बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है, जिसके खिलाफ रिजर्व बैंक ने IBC के तहत बैंकरप्शी की प्रक्रिया शुरू की है। रिलायंस कैपिटल के अलावा, श्रेई ग्रुप एनबीएफसी और दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (DHFL) के खिलाफ यह प्रोसेस शुरू किया गया।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।