ऐप पर पढ़ें
LIC Top Shareholdings: पिछले दिनों अडानी ग्रुप में निवेश को लेकर एलआईसी की संसद से लेकर सड़क तक खूब चर्चा हुई। लेकिन इंश्योरेंस कंपनी ने तब कहा था अडानी ग्रुप की अलावा भी कई कंपनियों में उन्होंने निवेश किया है। एलआईसी ने कुल 273 लिस्टेड कंपनियों में पैसा लगाया है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, आईटीसी और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं की किस कंपनी में एलआईसी ने कितना निवेश किया है।
मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ करेगा मालामाल या निवेशक होंगे कंगाल?
प्राइम डाटा बेस के अनुसार एलआईसी रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1,01,211 करोड़ रुपये के शेयर को मैनेज कर रही है। दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी में एलआईसी की शेयर होल्डिंग 72,745 करोड़ रुपये की है। इसके अलावा देश की टॉप आईटी कंपनियों में से एक टीसीएस में एलआईसी के 42,588 करोड़ रुपये दांव पर हैं। बता दें, इंश्योरेंस कंपनी ने इंफोसिस के 52,393 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।
अडानी ग्रुप की टॉप-10 शेयर होल्डिंग्स (LIC Top-10 Share Holdings)
कंपनी
LIC की होल्डिंग (करोड़ रुपये में)
रिलायंस इंडस्ट्रीज
1,01,211
आईटीसी
72,745
TCS
52,393
इंफोसिस
42,588
SBI
40,576
ICICI Bank
38,252
L&T
34,730
HDFC Bank
30,459
HUL
23,999
IDBI Bank
23,823
(आंकड़े मार्च 2023 तक के हैं।)