HomeShare Marketअडानी ही नहीं, इस कंपनी के शेयर ने भी किया कंगाल, एक...

अडानी ही नहीं, इस कंपनी के शेयर ने भी किया कंगाल, एक महीने में आधे से कम हो गया भाव

ऐप पर पढ़ें

Stock Crash: अडानी ग्रुप के अलावा एक स्टॉक ऐसा भी है, जो एक महीने की अवधि में अपने निवेशकों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। यह स्टॉक का नाम है पीसी ज्वेलर्स। 18 जनवरी को यह शेयर 75.95 रुपये पर था और एक महीने में 65.13 फीसद तक लुढ़कने के बाद आज 26.05 रुपये पर आ गया है। नुकसान कराने के मामले में अडानी ग्रुप की 7 कंपनियां अभी इससे अच्छी स्थिति में है। केवल अडानी गैस और अडानी ग्रीन ही नुकसान कराने के मामले में इससे ऊपर हैं। 

बता दें अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर पिछले एक महीने से अपने निवेशकों को कंगाल कर रहे हैं। अडानी टोटल गैस करीब 75 फीसद टूटा है तो अडानी ग्रीन 71 फीसद। अडानी ट्रांसमिशन ने 66 फीसद से अधिक की चोट पहुंचाई है। अडानी पावर से अंबुजा सीमेंट और अडानी एंटरप्राइजेज से एससी तक ने निवेशकों को कहीं का नहीं छोड़ा। 

2022 में पीसी ज्वेलर्स के शेयरों में एक अभूतपूर्व रैली देखी गई, जो ₹26.90 प्रति शेयर से बढ़कर ₹83.40 हो गई, जिससे 210% का आश्चर्यजनक रिटर्न मिला। हालाँकि, 2023 स्टॉक के लिए एक अलग कहानी लेकर आया है। पिछले साल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद इस वर्ष स्टॉक में तेज गिरावट शुरू हो गई है। एक महीने में ही यह आधे से भी कम रेट में मिलने लगा।

अडानी के इस शेयर की कीमत अब एक चौथाई रह गई, 75% टूटने के बाद भी नहीं थम रही बिकवाली की आंधी

अगर पीसी ज्वेलर्स के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो इसका 52 हफ्ते का हाई 105.50 रुपये है और इसका लो 18.55 रुपये। पिछले 5 दिन में यह स्टॉक लगातार लोअर सर्किट के साथ 18 फीसद से अधिक टूटा है। अगर पिछले छह महीने के रेकॉर्ड की बात करें तो पीसी ज्वेलर्स 61 फीसद का गोता लगाया है। इस साल अब तक यह करीब 70 फीसद टूटा है। 

पीसी ज्वेलर्स की वित्तीय सेहत

अगर इसके रिजल्ट की बात करें तो पीसी ज्वेलर का शुद्ध घाटा दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 61.12 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि दिसंबर 2021 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 73.57 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बता दें लगातार नौ तिमाहियों के नुकसान के बाद 2022-23 के पहले क्वार्टर में कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹65.6 करोड़ के नुकसान के मुकाबले ₹74.4 करोड़ का मुनाफा कमाया था।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular