ऐप पर पढ़ें
Adani-Hindenburg row: अडानी-हिंडनबर्ग विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पैनल की रिपोर्ट में शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली संस्था सेबी का बचाव किया गया है। पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वह वर्तमान में यह निष्कर्ष नहीं निकाल सकती कि अडानी ग्रुप के शेयरों की कीमतों में कथित हेराफेरी को लेकर सेबी की ओर से नियामकीय विफलता हुई है। बता दें कि हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि अडानी ग्रुप ने शेयरों के साथ हेरफेर की है और प्राइस को ओवर वैल्यू कर दिया गया।
इस खबर के बीच अडानी ग्रुप के शेयरों में रिकवरी आई है। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 3 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं, अडानी पोर्ट, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी विल्मर के शेयरों में भी तगड़ी रिकवरी आई है।
खबर अपडेट हो रही है