HomeShare Marketअडानी सिर्फ जवाब ना दें, ऑडिट भी कराएं...इस फर्म ने दी सलाह

अडानी सिर्फ जवाब ना दें, ऑडिट भी कराएं…इस फर्म ने दी सलाह

ऐप पर पढ़ें

Adani group stock: अडानी समूह के कर्ज को लेकर जताई जा रही चिंता जरूरत से कुछ अधिक हो सकती है। प्रतिनिधि सलाहकार फर्म एसईएस ने यह बात कही। सलाहकार फर्म ने साथ ही जोड़ा कि शेयरधारकों की आशंकाओं को दूर करने के लिए समूह को किसी तीसरे पक्ष से अपने खातों का ऑडिट कराना चाहिए। अडानी समूह की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पांच सप्ताह में 140 अरब डॉलर घट चुका है।

रिपोर्ट में क्या कहा गया?
एसईएस ने एक रिपोर्ट में कहा, ”हिंडनबर्ग को जवाब देने के अलावा, अडानी को अपने हितधारकों (निवेशकों और उधारदाताओं) का ख्याल रखना चाहिए और चिंता के सभी क्षेत्रों का समाधान करना चाहिए।” इसके मुताबिक, ”अपने खातों की किसी स्वतंत्र तीसरे पक्ष की पुष्टि करके भरोसे को बहाल करने में मदद मिलेगी।”

IPO हो तो ऐसा: लिस्टिंग के बाद 590% चढ़ गए शेयर, 6 आईपीओ में दांव लगाने वाले मालामाल

हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हिल गया अडानी समूह 
विविध क्षेत्रों में काम करने वाला समूह हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट से हिल गया है। इस रिपोर्ट में समूह पर शेयर कीमतों में हेराफेरी करने और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। समूह ने इन आरोपों से इनकार किया है और उन्हें ‘दुर्भावनापूर्ण’, ‘आधारहीन’ और ‘भारत पर हमला’ बताया है। स्टेकहोल्डर्स एम्पावरमेंट सर्विसेज (एसईएस), एक कॉरपोरेट प्रशासन शोध और प्रतिनिधि सलाहकार फर्म है। 
     

RELATED ARTICLES

Most Popular