ऐप पर पढ़ें
Adani Group crisis: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मौजूदा शेयर कीमतों में गौतम अडानी समूह की कंपनियों के किसी भी शेयर को नहीं बेचा है। हालांकि, कंपनी अगले सप्ताह अडानी समूह के प्रबंधन के साथ बैठक भी करेगी।
CNBC-TV18 ने सोर्स के हवाले से बताया है कि भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी अडानी समूह के प्रबंधन के साथ अगले सप्ताह अपनी स्ट्रैटजी को समझने के लिए एक बैठक करेगी। LIC लॉन्ग टर्म निवेशक है और अपनी निवेश स्ट्रैटजी को फॉलो करती रहेगा।
दरअसल, हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी समूह से जुड़ी लिस्टेड कंपनियों के शेयर बुरी तरह पस्त नजर आ रहे हैं। इसके बाद ऐसा कहा जा रहा था कि LIC ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में अपना निवेश कम कर दिया है। हालांकि, बीमा कंपनी ने अब इस खबर को नकार दिया है।
मुकेश अंबानी की डील के बाद रॉकेट बन गया यह स्टॉक, महीनेभर में 312% चढ़ गया भाव, निवेशक गदगद
LIC ने पहले भी दी सफाई
इससे पहले, 27 जनवरी को एलआईसी ने ट्वीट किया था- अडानी समूह की कंपनियों में इक्विटी और बॉन्ड के तहत आज तक हमारा कुल निवेश 36,474.78 करोड़ रुपये है। यह 31 दिसंबर, 2022 तक 35,917.31 करोड़ रुपये था। समूह की कंपनियों में बीते कुछ वर्षों में खरीदी गई इन इक्विटी का कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये है।
अडानी पर बिगड़ा मूडीज का मूड! गिरते शेयर को लेकर रेटिंग एजेंसी ने दी चेतावनी
कंपनी के शेयरों में भूचाल
बता दें कि अडानी समूह के बवंडर का असर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर पर भी पड़ा है। सिर्फ एक हफ्ते में यह स्टॉक 10 फीसदी तक टूट चुका है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बीएसई इंडेक्स पर शेयर मामूली बढ़त के साथ 600 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।