HomeShare Marketअडानी पर संकट में जिन निवेशकों ने खरीदे थे शेयर, आज उन्हें...

अडानी पर संकट में जिन निवेशकों ने खरीदे थे शेयर, आज उन्हें 76% का मुनाफा

ऐप पर पढ़ें

Adani Group Stock: अमेरिका स्थित GQG पार्टनर्स के साथ 15,446 करोड़ रुपये के डील के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में आज शुक्रवार को जबरदस्त तेजी है। कंपनी के ज्यादातर शेयर अपर सर्किट में हैं। अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी विल्मर और NDTV के शेयर 5% के अपर सर्किट में हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 11% तक चढ़ गए हैं। वहीं, अडानी पोर्ट, अंबूजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड शेयरों में भी बंपर तेजी है। 

महीनेभर में 76% का मुनाफा
BSE के आंकड़ों के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर अपने All Time लो प्राइस 1,017.10 रुपये से लगभग 76% चढ़ चुका है। बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर पिछले महीने 3 फरवरी को All Time लो पर पहुंच गए थे। वर्तमान में इसका शेयर प्राइस 1794 रुपये है। इसका मार्केट कैप भी बढ़कर 2,04,316.70 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि अडानी के शेयरों में आज लगातार चौथा दिन तेजी है। अडानी कंपनियों का कुल बाजार मूल्य पिछले दो कारोबारी दिनों में 74,000 करोड़ रुपये बढ़ने के बाद गुरुवार को 30,000 करोड़ रुपये बढ़ गया था। 

बिक रही कर्ज में डूबी यह कंपनी, 2 दिन पहले खुला ट्रेडिंग, अब लगातार अपर सर्किट में शेयर

RELATED ARTICLES

Most Popular