HomeShare Marketअडानी पर फिदा हैं ये NRI, अब इस कंपनी पर लगा दांव...

अडानी पर फिदा हैं ये NRI, अब इस कंपनी पर लगा दांव लगाने की तैयारी, खरीदेंगे हिस्सेदारी

ऐप पर पढ़ें

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद संकट में घिरे अडानी समूह पर अमेरिकी संपत्ति प्रबंधक कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) फिर दांव लगाने को तैयार है। अडानी समूह अपने सीमेंट कारोबार में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए जीक्यूजी पार्टनर्स संभावित खरीदारों में से एक है। हाल ही में अडानी समूह ने अपनी चार लिस्टेड कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी जीक्यूजी पार्टनर्स के फाउंडर राजीव जैन को 15,446 करोड़ रुपये में बेची है।

कितनी हिस्सेदारी बेचने की योजना
बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी समूह एसीसी और अंबुजा सीमेंट में अपनी 4-5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है। इसके जरिए लगभग ₹3600 करोड़ जुटाने की योजना है। रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह इस सप्ताह अपने सीमेंट कारोबार में हिस्सेदारी बेचने की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर सकता है।

 ₹922 गिर गया यह शेयर, ₹395 पर आया था IPO, एक्सपर्ट बोले- खरीदो अब ₹48,800 पर जाने वाला है भाव

किस कंपनी में कितनी बिकी हिस्सेदारी
अडानी समूह ने चार सूचीबद्ध कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेची है। ग्रुप ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीसेज), अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल), अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) और अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के शेयर बाजार में बेचे गए।

इन पस्त शेयरों में आने वाली है तेजी, एक्सपर्ट कॉन्फिडेंट, बढ़ेगा भाव, 42% तक चढ़ सकते हैं शेयर

अडानी एंटरप्राइजेज में बिक्री से पहले प्रमोटर्स की 72.6 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और इसमें 3.8 करोड़ शेयर या 3.39 प्रतिशत हिस्सेदारी 5,460 करोड़ रुपये में बेची गई। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन में प्रवर्तकों की 66 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और इसमें 8.8 करोड़ शेयर या 4.1 प्रतिशत हिस्सेदारी 5,282 करोड़ रुपये में बेची गई।

अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड में प्रवर्तकों की 73.9 फीसदी हिस्सेदारी थी और इसमें 2.8 करोड़ शेयर या 2.5 फीसदी हिस्सेदारी 1,898 करोड़ रुपये में बेची गई। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में प्रवर्तकों की 60.5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और इसमें 5.5 करोड़ शेयर या 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,806 करोड़ रुपये में बेची गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular