सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी लिमिटेड (ACC Cement) ने सोमवार को सितंबर तिमाही के नतीजें जारी कर दिए। कंपनी को एक साल पहले की तुलना में जुलाई से सितंबर के बीच ₹91 करोड़ का नेट घाटा हुआ है। सालभर पहले इसी तिमाही कंपनी को 449 करोड़ रुपये का नेट प्राॅफिट हुआ था। एनालिस्ट्स को सितंबर तिमाही में 133 करोड़ के लाभ की रिपोर्ट की उम्मीद की थी। बता दें कि कंपनी ने जून तिमाही में ₹222 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया था।
क्या कहा कंपनी ने?
एसीसी ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक फाइलिंग में कहा कि साल-दर-साल (YoY) में नेट सेल्स 7% बढ़कर ₹ 3,910 करोड़ हो गई। एबिटा (ब्याज, कर, डिप्रेशिएशन और परिशोधन से पहले की कमाई) ₹712 करोड़ के मुकाबले ₹16 करोड़ थी, जो कि फ्यूल लागत में भारी वृद्धि के कारण काफी हद तक प्रभावित हुई है। एबिटा मार्जिन 0.4% पर आया, जो एनालिस्ट के 6% की उम्मीद से काफी कम है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में एसीसी की सीमेंट की मात्रा सालाना आधार पर 4% बढ़ी, जबकि रेडी मिक्स कंक्रीट में सालाना आधार पर 10% की वृद्धि दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें- तिमाही रिपोर्ट के बाद रॉकेट बना यह शेयर, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव, एक्सपर्ट बोले- अब ₹155 पर जाएगा स्टॉक
हाल ही में एसीसी को अडानी ग्रुप ने खरीद लिया
एसीसी अडानी सीमेंट का एक हिस्सा है। हाल ही में गौतम अडानी की कंपनी ने ACC का अधिग्रहण किया है। कंपनी सीमेंट और रेडी-मिक्स कंक्रीट के भारत के प्रमुख प्रोडक्शन में से एक है। कंपनी के पास 17 निर्माण स्थल हैं, 83 से अधिक कंक्रीट प्लांट हैं। कंपनी के शेयर बीएसई पर 0.64% बढ़कर ₹2,258.00 पर कारोबार कर रहे थे।